ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने किया साफ, भारत के खिलाफ ये खिलाड़ी होंगे सलामी बल्लेबाज

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को एडिलेड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओपनिंग जोड़ी इस समय काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। वही कंगारू टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने इशारोंं- इ्शारों में सलामी जोड़ी में बदलाव के संकेत दिए है। 

दरअसल, एक चैनल से बातचीत के दौरान आस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट कप्तान टीम पेन ने कहा, ‘बर्न्स ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था। उसकी और वार्नर की साझेदारी टीम के लिये जरूरी है। उन्होंने पिछले साल हमें अच्छी शुरूआत दिलाई। बर्न्स फार्म में नहीं है लेकिन हमें पता है कि वह कितना उपयोगी है। उसका टेस्ट क्रिकेट में औसत 40 के करीब है और मैं चाहता हूं कि वह पारी की शुरूआत करें।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां दोनों टीमों की टेस्ट टीम का ऐलान भी हो चुका है। वही टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीमें पहले वनडे और फिर टी20 में भिड़ेंगी।

पुजारा ने माना कठिन है खेलना

पुजारा ने कहा था कि यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम 2018-19 सत्र के मुकाबले थोड़ा मजबूत होगा, इसलिए हमारे लिए जीत आसान नहीं होगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्मिथ, वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन हमारे मौजूदा गेंदबाजों के बारे में अच्छी बात यह है कि उनमें से ज्यादातर पिछली श्रृंखला में खेले थे और इस बार भी वह उससे अलग नहीं होगा।

MUST READ