एडिलेड में खूब बोलता है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

कल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जाना है, ऐसे में दोनों टीमों की नजर पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। वहीं अगर बात भारतीय टीम की करे तो इस मैदान पर कप्तान विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है। आपको बता दें की पहला टेस्ट मुकाबला खेलकर कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास वापस भारत लौट जाएंगे, ऐसे में टीम इंडिया भी चाहेगी की अपने कप्तान के होते हुए किसी भी हाल में पहला टेस्ट जीता जाए।

इस मैच की खास बात ये है की यह मुकाबला डे-नाईट टेस्ट होगा जो पिंक बॉल के साथ खेला जाना है। पिंक बॉल के लिहाज से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इसमें भारी नजर आता है लेकिन मैदान के हिसाब से देखें तो टीम इंडिया के कप्तान कोहली भी किसी से कम नहीं, विराट कोहली ने एडिलेड के मैदान पर 3 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने शानदार 71 की औसत से 400 से ज्यादा रन बनाए है और 3 शतक भी विराट के बल्ले से निकले हैं। ऐसे में कहा जा सकता है की एडिलेड का मैदान टीम के लिए लकी साबित हो सकता है और टीम के पास जीत हासिल करने का भी बड़ा मौका रहेगा।

2012 में विराट कोहली ने इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच की दो पारियों में 116 और 22 रन बनाए थे और इस बार भी टीम को उम्मीद होगी की कोहली इस बार के मुकाबले में टीम को जीत दिलाए। एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला 2019 में खेला था. उस वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी थी और विराट कोहली ने उस मैच में 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी. बता दें की कोहली ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उनका रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है। विराट ने 1274 रन बनाए हैं जिसमे 6 शानदार शतक भी शामिल है।

पहले टेस्ट के बाद जब कोहली टीम का साथ छोड़ कर जाएंगे तो टीम के लिए परेशानियां जरूर आएगी लेकिन टीम को कोहली के बिना भी खेलने की आदत डालनी होगी, अब क्रिकेट फैंस को भी उम्मीद यही होगी की जाते-जाते विराट टीम की झोली में जीत जरूर डाल कर जाएं। क्योंकि दोनों टीमों में से जिसने भी पहला टेस्ट जीता, उसका पलड़ा पूरी टेस्ट सीरीज में भारी रहेगा।

MUST READ