एक बार फिर मैदान पर दिखेंगे युवराज के चौके-छक्के, पंजाब के लिए खेलेंगे T-20 टूर्नामेंट !
युवराज सिंह के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आई है, दरअसल कल ही BCCI ने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के आयोजन की जानकारी दी जिसके बाद टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीँ टीम इंडिया के पूर्व बललेबाज और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह का नाम भी पंजाब की टीम में शामिल कर लिया गया है और वे एक बार फिर से मैदान पर वापसी करते हुए दिखायी देंगे। बता दें की यह टूर्नामेंट 10 जनवरी से शुरू होगा और 31 जनवरी को इसका फाइनल खेला जाएगा जिसकी पुष्टि BCCI ने की है। 12 दिसंबर को 39 साल के हुए युवराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त शॉट लगाने का वीडियो शेयर किया जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है की वे क्रिकेट खेलने के लिए तैयारी कर रहे है।
आपको बता दें की क्रिकेट को अलविदा बोलने के बाद युवराज ने BCCI से NOC ले लिया था जिसके बाद उन्होंने कुछ विदेशी लीग भी खेली थी। पहले युवराज ने कनाडा में हुई ग्लोबल टी 20 लीग में धमाल मचाया और उसके बाद दुबई में खेली गई टी 10 लीग में भी अपना हाथ आजमाया। उसके बाद युवराज क्रिकेट के मैदान से दूर ही रहे हैं। लेकिन अभी भी पंजाब की तरफ से से इस टी 20 टूर्नामेंट में खेलने पर सवाल बना हुआ है की टीम में नाम आने के बाद भी युवी खेल पाएंगे या नहीं, पीसीए सेक्रेट्री पुनीत बाली ने कहा कि इसको लेकर हम अभी भी बीसीसीआई के जवाब का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि खेलने के लिए युवराज को अपनी रिटायरमेंट से वापिस आना पड़ेगा जिसका फैसला BCCI की तरफ से लिया जाएगा।
अगर पंजाब की तरफ से युवराज को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता है तो ये टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि टीम में सभी युवा खिलाड़ी ही शामिल है और ऐसे में युवराज के आने से सभी खिलाड़ियों का मनोबल जरूर बढ़ेगा और सबको कुछ ना कुछ सिखने को भी जरूर मिलेगा। टीम के लिए मिडिल आर्डर में युवी अहम भूमिका निभा सकते है। हम आपको इस टूर्नामेंट में खेलने वाली पूरी टीम की जानकारी भी दे देते हैं जिसमे आप भी देख सकते है की कौन से खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
टीम इस प्रकार है : मंदीप सिंह, युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा, सलिल अरोड़ा, गितांश खेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, करन काइला, राहुल शर्मा, कृष्णन अलंग, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, इकजोत सिंह, नमन धीर, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु सत्यवान, गुरकीरत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वधीरा, अनमोल मल्होत्रा, आरुष सब्बरवाल, अभिनव शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक मारकंडे, बलतेज सिंह, सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरन, गुरनूर सिंह, हरजास, अभिजीत गर्ग और कुंवर पाठक।