इस खास क्लब में शामिल हुए आरोन फिंच, ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बने

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वही कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते बिना विकेट गवाए 138 रन जड़ दिए है। ऐसे में कंगारू टीम के कप्तान आरोन फिेंच ने अपने करियर के 5000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए है।

दरअसल, सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में फिंच ने अपने वनडे करियर के 5000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए है। हबता दें कि कंगारू कप्तान ने 126वीं पारी में ऐसा किया। जबकि डेविड वॉर्नर 115 पारियों में ऐसा कर चुके हैं। तीसरे नंबर पर डीन जोन्स हैं, जिन्होंने 128 पारियों में यह कारनामा किया था। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने 132 पारियों में 5000 रनों का आंकड़ा पार किया था। वहीं 135 पारियों में ऐसा करने के साथ माइकल बेवन इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया की टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में नजर आएगी। अंधविश्वासों को मानने वाले इसे अच्छा संकेत नहीं कहेंगे क्योंकि उस टूर्नामेंट में भारत नौ टीमों में सातवें स्थान पर रहा था। वैसे क्रिकेट में अतीत का प्रदर्शन मायने नहीं रखता।

Australia (Playing XI): आरोन फिंच (C), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मारनस लेबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

India (Playing XI): शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी

Fewest innings to 5000 ODI runs (Aus):
115 D Warner
126 A Finch
128 D Jones
132 M Hayden
135 M Bevan

MUST READ