इंग्लैंड टीम के इस खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी की बराबरी
इंग्लैंड इस समय श्रीलंका के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज खेल रहा है श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेटों से हराकर एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 185 रन बनाए थे इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को बेयरस्टो ने तेज शुरुवात दिलाई और 43 रन तेजी से बनाकर दिए उसके बाद जो रुट ने आतिशी पारी खेलते हुए एक रिकॉर्ड भी बना डाला
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स के बराबर पहुँचे जो रुट
जो रुट ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं जो रुट ने यह उपलब्धि अपनी 141वी पारी में हासिल की है आपको बता दे कि वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने भी अपने 6000 रन 141 पारियों में पूरे किए थे जो रूट अब सबसे कम पारियों में 6000 बनाने वाले खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं रुट ने इसी के साथ दिग्गज खिलाड़ी की बराबरी कर ली है गौरतलब है कि जो रुट इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं
