इंग्लैंड की धरती पर रोहित शर्मा बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज बल्लेबाज को भी छोड़ेंगे पीछे
मौजूदा समय में टीम इंडिया इंग्लैंड में है और भारत को मेजबान टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं और इंग्लैंड की धरती पर बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। दरअसल बतौर भारतीय इंग्लैंड की धरती पर रोहित शर्मा ने 13 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं जो अपने आप में बड़े आंकड़े है। लेकिन इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का है जिन्होंने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 बार 50 से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं। ऐसे में टेस्ट सीरीज में रोहित के पास मिताली के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी होगा।
आपको बता दें कि मिताली और रोहित के बाद इस खास लिस्ट में तीसरा नंबर भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का है जिनका प्रदर्शन इंग्लैंड की धरती पर जबरदस्त रहा है और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 बार ही 50 से ज्यादा रन बनाए है। वहीं चौथा नंबर मौजूदा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का है जिनका रिकॉर्ड इंग्लैंड में शानदार रहा है और उन्होंने अपने बल्ले से 13 बार ही 50 से ज्यादा रन अपने नाम किए है। इस लिस्ट में पांचवा नंबर शिखर धवन का है जिन्होंने इंग्लैंड में 8 बार पचास से ज्यादा रन बनाए है। ऐसे में अब हिटमैन रोहित अगर अपने बल्ले का दम दिखाते है तो वह भारत के आइए पहले बल्लेबाज बन सकते हैं जिनके नाम इंग्लैंड में सबसे ज्यादा पचास रन बनाने का रिकॉर्ड हो जाएगा।
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी रोहित के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था लेकिन वह अपने बल्ले के साथ फ्लॉप रहे लेकिन पीछे 2 साल से टेस्ट क्रिकेट में रोहित का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है और इस बार इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज में उनके ऊपर विराट कोहली की नजर भी बनी रहेगी। अब देखने वाली बात होगी कि अगर रोहित टेस्ट सीरीज में ओपनिंग पर उतरते हैं तो उनके बल्ले से कितने रन देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि फाइनल हारने के बाद कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी जरूर करेगी।