आज है क्रिकेट के ‘किंग’ कोहली का जन्मदिन, पत्नी अनुष्का और खिलाड़ियों ने काटा केक, देखें वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज 32 साल के हो गए है। जहां फैंस से लेकर सभी ने कोहली को सोशल मीडिया पर बधाई दी। ऐसे में इंटरनेट पर कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां कोहली आरसीबी टीम के साथ अपना बर्थडे मानते हुए दिखाई पड़ रहे है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय ट्रैडिंग का विषय बनी हुए है। विराट इस वीडियो में अपनी पत्नी के साथ केक काटते हुए दिखाई दे रहे है। इस वीडियो में उनके साथ बैंगलोर की पूरी टीम दिख रही है। जिसके बाद फैंस ने कोहली को जन्मदिन की बधाई दी।

गौरतलब है कि नवंबर, 1988 को जन्मे विराट कोहली आज दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर्स में से एक हैं।जहां क्रिकेट फैंस से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी कोहली को सोशल मीडिया पर खास अंदाज में बधाई दे रहे है। एबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- हमारी टीम के कप्तान को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं @imVkohli एक महान दिन है, कप्तान!

View this post on Instagram

Thank you so much @dubeshivam for this 🥺🌍💫 . 𝐅𝐎𝐋𝐋𝐎𝐖 𝐅𝐎𝐑 𝐌𝐎𝐑𝐄 ꧂ •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• @viratanushka.fangirl and #viratanushkafangirl •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• . @virat.kohli @anushkasharma ❤️ . . . . 𝐓𝐚𝐠𝐬~ #indiancricketteam #rcb #cricket #viratkohli #klrahul #mayankagrawal #dc #abdevilliers #rishabhpant #mumbaiindians #rcbmemes #mdshami #jaspritbumrah #shreyasiyer #navdeepsaini #cricketindia #cricketlove #msdianforever#crickettrolls #rohitsharma #happybirthdayvirat #viratforever #viratkohlilovers

A post shared by 𝐀𝐧𝐮𝐬𝐡𝐤𝐚-𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 ❤️ (@viratanushka.fangirl) on


MUST READ