आखिरी T20 में इंग्लैंड ने द. अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 से किया सूपड़ा साफ
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): जोस बटलर और डेविड मलान की शानदार साझेदारी के बदौलत तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया और 3 टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 3-0 से जीत ली है।

आपको बात दें कि केपटाउन में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 17.4 ओवर में 192 रनों रा टारगेट हासिल कर लिया और ये मैच 9 विकेट से जीत लिया।

इंग्लैड के स्टार खिलाड़ी मलान ने 49 गेंदों पर 99 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में पांच छक्के और 11 चौके शामिल रहे। वहीं, जोस बटलर ने 43 गेंदों पर नाबाद 65 रन की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल है।