आखिरी वनडे में 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने उतरेंगे मोहम्मद शमी, रचेंगे इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला कल कैनबरा में खेला जाना है। जहां कंगारू टीम एक बार फिर से भारत का सूपड़ा साफ करने की कोशिश करेगी। ऐसे में मुकाबला शरू होने से पहले टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, मोहम्मद शमी अगर कल के मैच में में 2 विकेट हासिल करते हैं, तो वह भारत के लिए 150 विकेट लेने वाले 14वें गेंदबाज बन जाएंगे। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के रिकार्ड को पीछे छोड़ देंगे। हालांकि 79 वनडे मैचों में शमी के नाम 148 विकेट है और कैनबरा में उनके पास सबसे तेज 150 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज बनने का मौका है।

MUST READ