अहमदाबाद के बाद अब इस शहर में बनेगा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड, BCCI देगी 100 करोड़ रुपये

भारतीय क्रिकेट फैंस को BCCI बड़ा तोहफा देने जा रही है। क्रिकेट बॉर्ड की तरफ से बताया गया है कि राजस्थान के जयपुर में बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा जिसके लिए BCCI राजस्थान क्रिकेट को 100 करोड़ की ग्रांट देगी। इस ग्राउंड में 75 हज़ार दर्शक मैच को देख सकेंगे। इससे पहले भी जयपुर में सवाई मानसिंह स्टडियम है और वहां अंतिम बार 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जेट हासिल की थी। यह स्टेडियम आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए भी काफी अहम है लेकिन काफी समय से यहां कोई इन्तेर्नतिओना मुकाबला नहीं है।

आपको बता दें कि पहले भी अहमदाबाद में मोटेरा क्रिकेट ग्राउंड बनाया गया है जो वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है और वहां भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज भी हो चुकी है। ऐसे में BCCI ने फिर भारत में बड़ा क्रिकेट मैदान बनाने का ऐलान कर दिया है जो राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जयपुर में बनने वाला क्रिकेट ग्राउंड मोटेरा और मेलबर्न के बाद तीसरा सबसे बड़ा ग्राउंड होगा।

MUST READ