अश्विन ने बांधे पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी के तारीफों के पुल, बताया- करोड़ों का है ये प्लेयर
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम इस समय टीम को लीड कर रहे है। जहां आजम ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से विश्व भर में सुर्खियां बटोरी। ऐसे में टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पाक कप्तान की जमकर तारीफ की और उन्हें करोड़ो का खिलाड़ी बताया।

दरअसल, पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम की तारीफ करते रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘बाबर आजम एक मिलियन डॉलर खिलाड़ी की तरह लगते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाया है। उनको शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखकर काफी अच्छा लगता है। उनको देखकर आंखों को सुकून पहुंचता है। आप बाबर आजम के बारे में क्या सोचते हैं?’

अश्विन ने आगे, ‘वह एक बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। जिस तरह का टैलेंट उनके पास है, वो और बेहतर खेल सकते हैं। उन्होंने अभी सिर्फ 5 साल की इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। एक बल्लेबाज अपने करियर के पीक पर 7 या 8 साल खेलने के बाद पहुंचता है, बाबर का अभी पीक बाकी है और वो आने वाले सालों में और बेहतर प्रदर्शन करेगा।’