अफ्रीकी टीम 14 साल में पहली बार PAK में खेलेगी, जानें कब और कहां होगे सभी मैच

कोरोना काल में अब लगभग हर जगह क्रिकेट शुरू हो चूका है और अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी जानकारी दी है की उनकी टीम 2007 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम 2 टेस्ट और 3 टी 20 मुकाबले खेलने जनवरी 2021 में पाकिस्तान जाएगी। वहीं दोनों टेस्ट मैच कराची और रावलपिंडी के मैदान पर खेले जाएंगे और टी 20 मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

PCB ने इस पर जानकारी देते हुए बताया की दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच इस दौरे के लिए सहमति बन चुकी है और दक्षिण अफ्रीका टीम 16 जनवरी को पाकिस्तान के कराची शहर में पहुंच जाएगी। दोनों टीमें 26 से 30 जनवरी के बीच अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगी। अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी इस दौरे की जानकारी अपने टवीटर हैंडल पर टवीट करके दी।

पहला टेस्ट खेलने के बाद दोनों टीम रावलपिंडी के मैदान पर पहुंचेगी यहां 4 से 8 फरवरी तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। उसके बाद फिर टी 20 सीरीज शुरू होगी जिसमें 3 मुकाबले खेले जाने है और तीनों मैच 11,13, और 14 फरवरी को लाहौर के मैदान में खेले जाएंगे। आपको बता दें की अंतिम बार जब अफ्रीका टीम ने 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया था तो उसमे शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 1-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली थी। उसके बाद 2 बार दोनों टीम आपस में UAE के मैदानों पर 2010 और 2013 में खेली थी।

बता दें की पाकिस्तान में क्रिकेट काफी समय पहले से शुरू हो चूका है और जिम्बाब्वे जैसी टीम भी पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है, वहीं पाकिस्तान की टी 20 लीग भी दुबई की बजाय उनके अपने घरेलू मैदानों पर खेली जाती हैं। ऐसे में अफ्रीका जैसी बड़ी टीम वहां जाकर खेलती है तो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ये काफी बड़ी बात होगी और फिर बाकी टीमें भी वहां जाकर क्रिकेट खेलने के बारे में सोच सकती है।

MUST READ