अपने ही देश पर भड़के केविन पीटरसन, बताया क्यों इंग्लैंड में नहीं होना चाहिए था WTC का फाइनल !
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के सॉउथैंप्टन मैदान पर चल रहा है लेकिन लगातार बारिश के चलते चौथे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया था। इस मुकाबले में बारिश लगातार काम खराब रही है और अब ऐसा लग रहा कि मैच ड्रा पर ही समाप्त हो सकता है। लेकिन इसी के बीच अब इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने वहां फाइनल मैच करवाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। केविन पीटरसन का मानना है कि इस फाइनल मुकाबले के लिए भारत और कीवी टीम 2 साल से मेहनत कर रही थी और अब बारिश के चलते टीम के खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस उदास बैठे हैं। केविन पीटरसन ने कहा – ICC को पहले ही सोचना चाहिए था की इन दिनों में इंग्लैंड का मौसम बारिश वाला रहता है इसलिए किसी और देश में इस फाइनल मुकाबले का आयोजन करना चाहिए था।
केविन पीटरसन ने इस फाइनल मुकाबले को लेकर आगे कहा – इससे पहले भी जब इंग्लैंड में 2019 वर्ल्ड कप करवाया गया था तो काफी सारे मैचों में बारिश ने काम खराब किया था और उसके बाद ICC पर सवाल भी खड़े किए गए थे और अब भी ऐसा ही हो रहा है। ऐसे फाइनल मुकाबले करवाने के लिए पहले ही सब कुछ जांच लेना चाहिए जिसके बाद मैच का मजा भी खराब ना हो क्योंकि इस समय हर कोई देखना चाहता था की भारत और कीवी टीम में से बेहतर कौन है लेकिन मुकाबला ही नहीं होगा तो पता क्या चलेगा। केविन पीटरसन के साथ ही सुनील गावस्कर ने भी ICC पर सवाल खड़े किये और कहा – अगर बारिश के चलते मुकाबला नहीं हो पाया तो कोई पोर नियम भी बनाने चाहिए जिससे किसी एक टीम को विजेता घोषित किया जाए।
बता दें कि आज भी सॉउथैंप्टन का मौसम खराब ही बताया जा रहा है जो फैंस के लिए बुरी खबर है। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखरती हुई नजर आई ,कीवी टीम के तेज गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को सिर्फ 217 रन पर ही समेट दिया। युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने 5 विकेट निकालकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। और अब जवाब में कीवी टीम के बल्लेबाज भी शानदार खेल दिखा रहे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम 101 रन बनाकर 2 विकेट खो चुकी है और बारिश के चलते चौथे दिन का खेल रद्द कर दिया गया था लेकिन अभी कप्तान विलियम्सन और टेलर की जोड़ी को तोड़ना बाकी है। आज सॉउथैंप्टन में बारिश एक बार फिर खलल डाल सकती है। लेकिन विराट कोहली की नजर अब अपने गेंदबाज़ों पर टिकी हुई है जो भारत की वापसी करवा सकते हैं।