अपनी तेज गेंदबाजी को लेकर शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, दिया चौंकाने वाला बयान…

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर का मानना है कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब उन्हें तेज गेंदबाजी करने के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया था। जिसका खुलासा उन्होंने अब किया है। बता दें कि अख्तर ने साल 2011 भारत में हुए वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

दरअसल, एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा, ”जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मैं बहुत तेज गेंद नहीं कर सकता था। तब मुझे बोला गया था कि 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की अच्छी स्पीड को हासिल करने के लिए मुझे ड्रग्स लेना होगा। लेकिन मैंने यह लेने से इंकार कर दिया था।” शोएब अख्तर ने आगे अपने बयान में कहा, ”इसी तरह पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद आमिर को इंग्लैंड दौरे से पहले भी आगाह किया गया था, लेकिन वह बुरी संगत में फंस गए थे।”

वही उनके क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 163 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 247 विकेट लिए। वहीं टेस्ट की बात करें तो अख्तर ने सिर्फ 46 मैच खेले जिसमें उन्होंने 178 विकेट चटकाए। अख्तर ने 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 19 विकेट चटकाए।

MUST READ