अनिल कुंबले की टीम इंडिया को सलाह – सीरीज जीतनी है तो पहले टेस्ट मैच में करे ये काम !
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है और खास बात यह है की ये मैच डे नाईट टेस्ट होगा जिसके लिए दोनों टीमें अपनी तैयारी लगातार कर रही हैं। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली थी वहीं टी 20 सीरीज भारत ने अपने नाम की थी। अब क्रिकेट फैंस की नजरें टेस्ट सीरीज के ऊपर है और इसी के बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कोच अनिल कुंबले ने भी सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को सलाह दी है।
कुंबले ने कहा अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीतना चाहती है तो उन्हें पहले टेस्ट में ही ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बनाना होगा और जीत हांसिल करनी होगी। अगर ऐसा करने में टीम इंडिया सफल होती है तो फिर सीरीज जीतने के आसार काफी बढ़ जाएंगे। कुंबले ने आगे अपने बयान में कहा – टीम इंडिया के पास शानदार खिलाड़ी है जो ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सकते है। आपको बता दें 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।
वहीं दूसरी और भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भी टीम इंडिया को लेकर कहा – भारतीय टीम में पुजारा के होने से काफी फायदा होगा पर टीम में किसी और खिलाड़ियों को भी उनकी तरह खेलना होगा। द्रविड़ ने कहा हमारे पास पुजारा जैसा कोई और बल्लेबाज भी होना चाहिए जो 4 मैचों की सीरीज में 500 रन बना सके। बता दें की पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में पुजारा ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाए थे लेकिन द्रविड़ का मानना है की आप सिर्फ उनकी बल्लेबाजी के ऊपर ही निर्भर नहीं रह सकते।
टीम इंडिया को लेकर बात की जाए तो पहले टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास भारत वापस लौट जाएंगे, ऐसे में देखना होगा उनके बिना टीम किस तरीके से ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दे पाती है। वहीं अगर अंतिम 2 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा टीम के लिए खेलते हैं तो ये टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको बता दें की कल NCA में रोहित शर्मा ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया जिसके बाद उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।