अगले IPL में क्रिकेट फैंस को दिख सकती है 8 की बजाए 10 टीमें, जल्द लग सकती है मोहर !
स्पोर्ट्स डेस्क (परमिंदर कश्यप): क्रिकेट फैंस की सबसे मन पसंदीदा टी 20 लीग यानि की आईपीएल में अगले साल 8 की बजाए 10 टीमें खेलती हुई नजर आ सकती है। आईपीएल 2020 जैसे ही खत्म हुआ तब से ही BCCI की तरफ से 2 और टीमें जोड़ने पर चर्चा लगातार चल रही है। BCCI की तरफ से ये भी कहा गया की 24 दिसंबर को जो सालाना जनरल मीटिंग होगी। उसमें इस मुद्दे को उठाया जाएगा और कोशिश रहेगी की इस पर मोहर पक्की हो जाए। अगर ऐसा होता है तो इस जबरदस्त लीग का रोमांच और भी बढ़ जाएगा।
अगर आपको याद हो तो इससे पहले भी आईपीएल इतिहास में 10 टीमों के साथ टूर्नामेंट हो चूका है। साल 2011 के आईपीएल सीजन में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। उस समय पुणे वॉरियर्स इंडिया और कोच्चि टस्कर्स की टीमों ने आईपीएल में हिस्सा लिया था। लेकिन आपको बता दें की इन टीमों का करार ज्यादा समय तक नहीं चला। कोच्ची टीम को उसी आईपीएल सीजन के बाद बाहर कर दिया गया था जबकि पुणे वॉरियर्स की टीम ने 2013 तक आईपीएल खेला था।
इस बार एक बार फिर से अहमदाबाद के अदानी ग्रुप ने आईपीएल फ्रेंचाइजी में इच्छा जताई है। क्योंकि 2011 सीजन में उनको कोई भी टीम नहीं मिली थी। पर इस बार अहमदाबाद में क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा स्टेडियम बन गया है और यही कारण है की वे आईपीएल में टीम भी हांसिल करना चाहते है। वहीं दूसरी टीम के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को चलाने वाले आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने भी एक बार फिर आईपीएल टीम खरीदने की इच्छा जाहिर की है।
लेकिन अब बात ये भी है की अगला आईपीएल सिर्फ 4 से 5 महीने तक शुरू हो सकता है , ऐसे में देखना होगा की इतने काम समय में BCCI 2 नई टीमों को जोड़ पाएगा या फिर नहीं। और ये भी हो सकता की इन टीमों के जुड़ने से कुछ और खिलाड़ियों की किस्मत भी खुले जो काफी समय से आईपीएल खेलने का सपना देख रहे है। अगर ऐसा हो पता है तो ये क्रिकेट के लिए BCCI का बड़ा कदम होगा।